
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–12.8.22

पखांजुर–
आज युवा दिवस पर हम कांकेर के ऐसे युवा छात्र की कहानी सामने लाएं जिसने दुनियाभर की बिल्लियों की प्रजाति पर किताब लिख डाली है । जिले के नवोदय विद्यालय में कक्षा 10 वीं के छात्र सुधांशु ठाकुर ने कोरोना काल में जो कारनामा कर दिखाया वह युवाओं के लिए प्रेरणा दायक है । छात्र ने कोराना काल के 18 महीने में डिस्कवरी व जियोग्राफी चैनल देख बिल्लियों पर पूरी किताब कैट फैमिली लिख डाली । अंग्रेजी भाषा में लिखी 200 पन्नों वाली इस किताब में दुनिया भर में पाई जाने वाली 62 प्रजातियों की बिल्लियों का उल्लेख है । बिल्लियों के अलावा शेर व उनके प्रजातियों के अन्य जानवरों उनकी शारीरिक संरचना , मांस पेशियां , हड्डी , आंखे , वैज्ञानिक वर्गीकरण , उनके दिनचर्या , भोजन आदि का विस्तार से वर्णन किया गया है । इनमें से बिल्लियों की 18 प्रजातियां भारत में ही पाई जाती है । यह किताब जीव जंतु प्रेमियों के लिए छात्र की ओर से विशेष तोहफा है । 2006 में जन्मे सुधांशु ठाकुर के पिता नरेंद्र ठाकुर कोयलीबेड़ा ब्लाक में शिक्षक हैं । उनकी शुरूआती पढ़ाई पखांजूर स्कूल में हुई । होनहार छात्र होने के कारण पांचवी कक्षा के बाद सुधांशु का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय करप के लिए हो गया । इसके बाद से वहां रहकर पढ़ाई कर रहा है ।
छात्र का शुरू से रुझान हिस्ट्री चैनल जैसे कार्यक्रमों की ओर था । वह उन्हें देखा करता था और यहीं से उसे किताब लिखने की प्रेरणा मिली । उसने 18 महीने के कोरोना काल व लॉक डाउन में जब स्कूलें बंद थी तब कैट फैमिली के नाम से बिल्लियों पर किताब लिख दी । 15 साल के इस छात्र के कारनामे से माता पिता के अलावा दादा दादी भी काफी खुश हैं । परिजनों को छत्तीसगढ़ शासन से उम्मीद है छात्र की इस पहल को आगे बढ़ाने हौसला अफजाई कराने किताब को छत्तीसगढ़ पुस्तकालय में सम्मिलित किया जाएगा । छात्र ने कहा इस किताब से संबंधित विषय की पढ़ाई करने वाले छात्रों को काफी मदद मिलेगी ।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी कैट फैमिली बुक मौजूद ::-
छात्र द्वारा लिखी गई कैट फैमिली बुक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद है । इससे छात्र को वित्तीय लाभ मिलने की उम्मीद है । इसके अलावा फैमिली कैट बुक को दिल्ली में जनवरी 2023 में होने वाले वर्ल्ड बुक फेयर में भी प्रदर्शन करने पंजीकृत किया गया है । जैव विविधता के बारे में पढ़ने वाले और इस विषय में रुचि रखने वालों के लिए भी यह पुस्तक एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है ।
