दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल नंबर वन बिलासपुर के प्राचार्य डॉक्टर के के मिश्रा व स्काउट गाइड के ग्रुप लीडर का स्काउट गाइड एवं कब बुलबुल के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्काउट गाइड के बच्चों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर कर मुख्य अतिथि को मंच तक ससम्मान लाया गया एवं मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं स्काउटर गाइडर के द्वारा श्रीफल व साल से सम्मानित किया गया। स्काउट गाइड कब्स बुलबुल द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया एवं सभी बच्चों द्वारा गुलाब का फूल सर को भेंट स्वरूप दिया गया । अंत में स्काउटर गाइडर के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप ग्रुप लीडर को प्रदान किया गया । इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय कुमार साहू कब मास्टर मुरली मोहन स्काउट मास्टर श्रीमती सीमा शर्मा गाइडर श्रीमती गौरी सिंह गाइडर शालू सिंह दीपक भट्टाचार्य स्काउट मास्टर श्री मदन पटेल कब मास्टर एवं सीनियर स्काउट गाइड व कब बुलबुल उपस्थित रहे।