

आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस दौरान विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। 15 अगस्त के दिन बिलासपुर में भी भव्य तिरंगा शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें पूर्व सैनिक और अलग-अलग 35 संगठन शामिल होंगे, इसे लेकर पूर्व सैनिकों के सभागार जिला सैनिक कार्यालय में बैठक लेकर कार्यक्रम को अंतिम स्वरूप दिया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए आयोजित बैठक में 35 से अधिक संगठन से जुड़े पदाधिकारी शामिल हुए। तय किया गया कि 15 अगस्त सुबह 7:30 बजे युद्ध स्मारक अमर जवान सीएमडी चौक पर पूर्व सैनिक ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद सभी संगठन के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में ध्वजारोहण और सुबह 10:00 बजे पुलिस ग्राउंड के कार्यक्रम के बाद तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे । तिरंगा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए बलिदान और समर्पण के सर्वोच्च स्थान युद्ध स्मारक पहुंचेगी ,यहां पर प्रशासनिक वर्दीधारी संगठनों , अमर जवानों को सर्वोच्च सम्मान गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए भी आमंत्रित किया गया है।

तिरंगा यात्रा सिविल लाइन पुलिस मैदान से महाराणा प्रताप चौक, मंगला चौक, नेहरू चौक , राजकिशोर नगर चौक, तोरवा चौक ,गांधी चौक, गोल बाजार सिम्स चौक, ईदगाह चौक, सत्यम टॉकीज चौक, अग्रसेन चौक से होकर सीएमडी कॉलेज चौक शहीद स्मारक पहुंचेगी। इस दौरान दो पहिया वाहन और कार की रैली निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा में शामिल होने वाले सदस्य 3 पंक्ति में यह यात्रा पूरी करेंगे। शहीद चौक पर भूतपूर्व सैनिकों के सम्मान और राष्ट्रगान के साथ आयोजन का समापन होगा। इस तिरंगा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में नागरिकों से भी शामिल होने की अपील की गई है।
