
आलोक मित्तल

बिलासपुर रेल मंडल में खड़ी मालगाड़ी को दूसरी मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। रायगढ़ किरोड़ीमल रेलवे साइडिंग में गुरुवार सुबह हुए इस रेल हादसे में तीन बोगियां क्षतिग्रस्त होकर पटरी से उतर गई , वहीं दूसरी मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना से हावड़ा मुंबई रेल मार्ग में रेल परिवहन बाधित हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर बिलासपुर जोन ऑफिस से तत्काल राहत टीम ग्राउंड जीरो के लिए रवाना हुई । हादसे के पीछे की क्या वजह है इसकी रिपोर्ट जांच के बाद ही सामने आएगी।
