ट्यूटर और उसकी पत्नी के साथ सरेराह मारपीट करने वाले अचार्य इंस्टीट्यूट के दोनों बदमाश कर्मचारी हुए गिरफ्तार , महिला संगठनों ने भी घटना पर जताया आक्रोश

आकाश दत्त मिश्रा

बिलासपुर के अचार्य इंस्टीट्यूट के कर्मचारियों की गुंडागर्दी सामने आई है, जिन्होंने कोचिंग सेंटर चलाने वाले व्यक्ति और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है । सरेराह गुंडागर्दी और महिला के साथ अभद्रता को लेकर पूरे शहर में आक्रोश है। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।

पीड़ित

क्रांति नगर में रहने वाले अभय अग्रवाल होम ट्विटर है। वे अपनी पत्नी शेफाली अग्रवाल के साथ घर में बच्चों को कोचिंग पढ़ाते हैं। 6 नवंबर को अभय और उनकी पत्नी शेफाली अपने 2 साल के मासूम बच्चे को गोद में लेकर अपनी संस्थान का पंपलेट बांट रहे थे। इसी दौरान वे सीएमडी कॉलेज के सामने स्थित आचार्य इंस्टीट्यूट के पास पहुंच गए और चौक पर खड़े होकर आने जाने वाले लोगों को पंपलेट बांट रहे थे। वे अपनी संस्था का प्रचार कर रहे थे लेकिन यह बात वहां मौजूद अचार्य इंस्टीट्यूट के दो शिक्षक आदिल और सर्वेश को पसंद नहीं आई। उन्होंने मौके पर पहुंच अभय और उसकी पत्नी के साथ अभद्रता शुरू कर दी। इसके बाद गालीगलौज करते हुए उन्होंने अभय अग्रवाल को पीटना शुरू कर दिया। अपने 2 साल के बच्चे को लेकर उसकी पत्नी शेफाली उसे बचाने का प्रयास करती रही , जिसके साथ भी इन दोनों बदमाशों ने अभद्रता की और सरेराह उन्हें मारपीट करते हुए धमकाया।

इसकी शिकायत तारबाहर थाने में की गई, साथ ही इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

माना कि शहर में कोचिंग सेंटर में प्रतिस्पर्धा है लेकिन किसी की बपौती नहीं है कि कोई दूसरा अपना प्रचार तक नहीं कर सकता। अचार्य इंस्टीट्यूट के कुछ बदमाश कर्मचारियों को लगता है कि यह पूरा शहर उनकी मिलकियत है। इस वजह से उसने कमजोर ट्यूटर और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की।
इधर महिला के साथ हुई मारपीट की घटना को महिलाओं के लिए काम करने वाली समाजसेविका बिंदु सिंह कच्छवाह ने प्रमुखता से उठाया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही। उन्होंने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत एक आजाद देश है और यहां सबको अपनी बात रखने का पूर्ण अधिकार है, यह कोई अपराध नहीं है और फिर अचार्य इंस्टीट्यूट के टीचर और स्टाफ को कोई अधिकार नहीं है कि वे किसी के साथ सरेराह मारपीट करें। ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ ऐसे संस्थान पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!