अमर ने कहा, सामूहिक विवाह से समाज को दें अनुकरणीय दिशा, डड़सेना कलार समाज का परिचय सम्मेलन , एक मंच पर हुआ विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय

बिलासपुर। डड़सेना कलार समाज द्वारा रविवार को पारिवारिक मिलन समारोह, युवक युवती परिचय और वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नगर विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल ने सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहा कि सभी समाज सामूहिक विवाह से समाज को अनुकरणीय दिशा दें। ऐसे आयोजनों से समय और धन की बचत होती है। परिवारों पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ता।

शासन द्वारा आवंटित भूमि डीपी विप्र ला कालेज के सामने चांटीडीह, अशोकनगर में आयोजित इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में युवक-युवतियों ने एक मंच पर परिचय प्राप्त किया। मुख्य अतिथि नगर विधायक अमर ने अपने संबोधन में आगे कहा कि परिचय सम्मेलन आज के समय में सुयोग्य वर-वधु चयन का सबसे सुलभ और सशक्त माध्यम है। एक तरह से यह अपनों का अपनों से परिचय भी है। किसी भी समाज के संगठित रहने का मूल मंत्र है। एक-दूसरे के हर सुख-दुख में काम आएं। परिचय सम्मेलन में जो भी रिश्ते बनें, संभव हो तो उनके विवाह, सामूहिक विवाह सम्मेलन से कराएं। यह आज की जरूरत और समाज को सही दिशा में ले जाने के लिए बेहद जरुरी है। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला उपस्थित थे। अपने संबोधन में श्री सुशांत ने कहा कि डड़सेना कलार समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। समाज में एक-दूसरे के प्रति समर्पण की भावना आवश्यक है। भाईचारे की भावना सभी में सदैव बनी रहना चाहिए। उन्होंने प्राचीन परंपरा एवं उनका वैज्ञानिक महत्व भी बताया। मंच पर अतिथियों में प्रमुख रूप से राज्य सूचना आयुक्त धनवेंद्र जायसवाल, अपर आयुक्त नगर निगम राकेश जायसवाल एवं अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने किया। इस अवसर पर समाज के बड़ी संख्या में पदाधिकारी और समाजिक बंधु उपस्थित थे।


कलश यात्रा के साथ प्रतिभा सम्मान

सम्मेलन की शुरूआत कलश यात्रा के साथ हुआ। भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। महिलाओं एवं बच्चों के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और क्षेत्रीय पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। समाज के प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।


अयोध्या चलने मंच से किया आव्हान

सम्मेलन में कई बातें खास रही। मेहमानों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया गया। नीम सहित औषधीय बीज का वितरण किया गया। अतिथियों ने सभी समाजिक बंधुओं को 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में जाने आव्हान भी किया। समाजिक बंधुओं को अक्षत आमंत्रण पत्रक भी मिला।


इनका रहा विशेष सहयोग

डड़सेना कलार समाज विकास समिति की ओर संरक्षक राजकुमार जायसवाल, मायाराम जायसवाल, उपाध्यक्ष दुर्गा जायसवाल, पेशी राम जायसवाल, बसंत जायसवाल, कोमल राम डड़सेना, गोरेलाल जायसवाल, शिव जायसवाल, गोकुल कुमार सिन्हा,पवन जायसवाल सहित महिला अध्यक्ष अंजू जायसवाल, शीला, नैनी, पुनीता जायसवाल सहित अन्य सभी का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!