माशिमं द्वारा घोषित परीक्षा में पूरक और अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को पढ़ाई जारी रखने प्राचार्य भारतीय त्रिवेदी ने दिया मार्गदर्शन

यूनुस मेमन

सेजेस रतनपुर _ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल रतनपुर के प्राचार्या सुश्री भारती त्रिवेदी निर्देशन में शिक्षकाें द्वारा, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा हाल में घोषित हुए बोर्ड की परीक्षा में पूरक /अनुत्तीर्ण विद्यार्थीयों को उन्हें पढ़ाई जारी रखने का मार्गदर्शन प्रदान किया गया

संस्था के प्राचार्य सुश्री भारती त्रिवेदी ने बच्चों की मनोस्थिति के अनुरूप उदाहरण देते हुए कहा कि,पूरे दुनिया में कई बड़े पदों पर बैठे कुछ ऐसे व्यक्तित्व भी है जो स्कूल की परीक्षा में किन्ही कारणों से अनुत्तीर्ण या कम नंबर से पास आउट हुए थे, लेकिन वे हताश नहीं हुए और आगे चलकर दुनिया के लिए उदाहरण बने। इसका ताजा उदाहरण हमारे हमारे बिलासपुर क्लेकटर महोदय श्री अवनीश शरण जी ने दसवीं की परीक्षा परिणाम में कम अंक प्राप्त करते हुए धैर्य का परिचय देते हुए यूपीसी परीक्षा के प्रथम प्रयास में 77वी रेंक लाकर मिसाल पेश किए है और आज हमारे जिले के कलेक्टर बनकर हम सभी के प्रेरणा स्रोत बन गए है।

बोर्ड परीक्षा प्रभारी मनोज यादव ने विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपने आप को नकारात्मक विचारों से दूर रखें l साथ ही उन्हें अपने परीक्षा परिणाम के अनुरूप पूरक एवम अनुतीर्ण छात्रों को उचित मार्गदर्शन देते हुए संतुष्ट न होने की स्थिति में पुनर्गणना/पुनर्मूल्यांकन एवम अपनी उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति लेने के संबंध में विस्तृत जानकारी दिए। कई विद्यार्थी फेल होने के बाद प्रायः ऐसा सोचने लगते हैं कि वे आगे कुछ नहीं कर पाएंगे। उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई है। इन नकारात्मक विचारों से दूर रहते हुए अपनी प्रतिभा को पहचाननें और धैर्य के साथ आगे पढ़ाई जारी रखने की जरुरत है जिसके प्रोत्साहन के लिए विद्यालय के शिक्षक प्रतिबद्ध है l शैक्षणिक मार्गदर्शन के लिए स्कूली बच्चें कभी भी बेझिझक सम्पर्क कर सकतें है l

लोकल परीक्षा प्रभारी कु वर्षा मनु ने बच्चो को उनके लाइफ में होने वाले चुनौती को स्वीकार करते आगे बढ़ते हुए कार्य करने की प्रेरणा दिए। स्कूली बच्चों के साथ ही आने वाले परीक्षा फॉर्म के संदर्भ में अपनी संशय भी दूर किया l

कक्षा 12 वी कला की कक्षा शिक्षिका एवम एन एस एस प्रभारी श्रीमती अनिता पटेल ने उपस्थित सभी छात्रों को हर पल, हर परिस्थिति में डटकर सामने करने की समझाइश देते हुए सामना करने की सलाह दिए।

More From Author

सट्टा पट्टी के साथ आरोपी पकड़ाया, तो वहीं फिंगरप्रिंट की जांच के लिए आरक्षक और प्रधान आरक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।