दुर्गा बघेल के जन्मदिवस पर मुंगेली में दिखा समर्थकों का उत्साह, इसके निकाले जा रहे हैं कई राजनीतिक मायने

आलोक मित्तल

मुंगेली पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, अमर टापू विकास समिति के अध्यक्ष एवं मेला आयोजक दुर्गा बघेल का जन्म दिवस मुंगेली में उनके समर्थकों द्वारा उत्सव के रूप में मनाया गया। लक्ष्मीकांत भास्कर के नेतृत्व में आयोजित बर्थडे सेलिब्रेशन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थकों और नागरिकों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी, इस अवसर पर केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। जन्मदिन पर दुर्गा बघेल को बधाई देने वालों में दिनेश धृतलहरे, दीपचंद अनंत, प्रमोद सोनवानी, ईश्वर भास्कर, राज भास्कर, शेखर साहू , अनिल मंगेशकर, आकाश दत्त मिश्रा, भवानी माथुर और बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।


विधानसभा चुनाव से पहले दुर्गा बघेल के जन्म दिवस पर बड़ी संख्या में समर्थकों की उपस्थिति के कई मायने निकाले जा रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में भी दुर्गा बघेल की टिकट लगभग तय मानी जा रही थी, लेकिन अंतिम वक्त पर बदले समीकरण के चलते वे चूक गए। मुंगेली में दुर्गा बघेल की गिनती उन चंद नेताओं में होती है जिनकी पकड़ सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में है और अपने जनसंपर्क एवं जन आधार की वजह से उनकी गिनती दिग्गज नेताओं में होती है। बेहद नम्र, मिलनसार और हर वर्ग में लोकप्रिय दुर्गा बघेल की पहचान गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर हर वर्ष सतनामी समाज के आस्था केंद्र अमर टापू पर लगने वाले मेले के सफल आयोजन की वजह से भी है, इसकी पूरी जिम्मेदारी दुर्गा बघेल ही निभाते हैं। उनके जन्मदिवस पर बड़ी संख्या में समर्थकों और युवा साथियों की मौजूदगी यह संदेश दे रही है कि आगामी विधानसभा चुनाव में वे एक प्रमुख दावेदार अवश्य है। अगर इस बार उन्हें टिकट मिल जाए तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!