सुश्री नीतू
छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ सूरजपुर द्वारा प्रदेश व्यापी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर डटे कर्मचारी,
सूरजपुर वन कर्मचारी संघ के द्वारा प्रदेश व्यापी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चार सूत्रीय मांगो को लेकर बैठ चुके है,,
विदित हो की पहला नंबर की मांग है की लघु वनोपज से उपवन क्षेत्रपाल के 180पद के विरूद्ध संविदा भर्ती बंद किया जाये,
दूसरी मांग यह है की कर्मचारी चौबीस घंटे अपने कर्तब्यओं का पालन करते है इस लिए वन विभाग के वन रक्षको को 2400वनपाल को 2800उपवन क्षेत्रपाल को 4200 का नया ग्रेट स्वीकृति किया जाए
तीसरे नंबर की मांग यह है की वन विभाग का विभागीय सेटअप विगत 10 से 15 वर्षो से पुनरक्षित नहीं किया गया,पुनारक्षित सेटअप लागू किया जाए
चौथे मांग को एक नजर और देखे
26..03..23 के बाद नियुक्ति किये गए समस्त वन रक्षको का वेतन मान 3050……4590मान्य किया गया है,आदेश के परिपालन हेतु वित्त विभाग के माध्यम से छ ग समस्त कोष लेखा पेंशन एवं जिला कोशालय की पालन हेतु कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए,