

यूनुस मेमन

रतनपुर – खूंटाघाट बांध से बिलासपुर जिले की सीपत मस्तूरी विधानसभा क्षेत्रों के सवा दो सौ से अधिक गांवों के सैकड़ों किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलता है। खूंटाघाट बांध में जमा जल से ही इस क्षेत्र के किसानों की जीवन की दशा और दिशा तय होती है। कुछ दिनों से सीपत मस्तूरी क्षेत्र के किसानों के द्वारा फसल की सिंचाई के लिए पानी की मांग की जा रही थी।
किसानों के पानी को मांग को देखते हुए आज बिलासपुर जिला पंचायत के अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, सभापति अंकित गौरहा सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों जिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव,पूर्व जनपद उपाध्यक्ष विनोद सिंह ठाकुर सुभाष अग्रवाल मदन कहरा दामोदर सिंह यूनुस मेमन एवं खरंग जलाशय के ज एसडीओ इंजीनियर के द्वारा खूंटाघाट डेम के नहर के गेट को खोला गया।
