विद्या विनोबा क्रांति नगर में आयोजित टीकाकरण शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे नागरिकों ने लगाया बस्टर डोज

विद्या बिनोबा क्रातिनगर विकास समिति के द्वारा आज गायंत्री मदिर मे टीकाकरण शिविर संम्पन्न हुआ। बिनोबानगर वार्ड क्रमांक 27 मे करोना महामारी से बचाव हेतु लगातार टीकाकरण कार्य हो रहा है। नगर व वार्ड के नागरिक काफी जागरुक है। वे स्वयं से शिविर मे पहुंच कर टीकाकरण करा रहे है। आज शिविर मे प्रमुख रुप से नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह शिवा मुदिलयार चन्द्रहास शर्मा उतम चटर्जी प्रशांत पाण्ङेय संगीत मोईत्रा केशव गोरख अजय तिवारी राजेश जोसफ परेश श्रीवास्तव सजय दवे राघवेन्द्र सिंह सदीप मिश्रा बटी अग्रवाल सजय यादव निटु परिहार हरीश चेलकर नेब्रोन मसीह नरेंद्र सिंह राज चौहान अजय सोनी अब्दुल खालिद सतोष चौहान दिलीप साहु मुकेश दुबे सतोष बरेठ उदय गंगवानी कल्पना नाईक मजीत यादव पप्पु विष्ट विक्रम कोरी गुङ्ङ चदेल अनिल सिंह राकेश केशरीय गुलशन सिंह बब्लु केशरवानी जनक बधे आदि उपस्थित थे।

More From Author

पुरानी रंजिश की वजह से एसबीआर कॉलेज के सामने दिनदहाड़े युवक की चाकू मारकर हत्या

ठेकेदार और जूनियर इंजीनियर की दवा पेच में गई एक मजदूर की जान दो गंभीर रूप से घायल,11 kv हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से हुई मौत….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *