
आलोक मित्तल

एसबीआर कॉलेज के पास युवक की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। बताया जा रहा है कि शनिचरी निवासी सतीश तिवारी का मिनी बस्ती और जूना बिलासपुर के कुछ युवकों से किसी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार को युवकों ने सतीश को मिलने के लिए एसबीआर कॉलेज के पास बुलाया ।योजनाबद्ध तरीके से बुलाकर युवकों ने विवाद करते हुए सतीश तिवारी पर धारदार चाकू से कई वार किये। सतीश तिवारी को घायल कर हमलावर भाग खड़े हुए। सतीश तिवारी को एसबीआर कॉलेज के पास ही स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरंभिक सूचना के अनुसार आरोपी मिनी बस्ती और जूना बिलासपुर क्षेत्र के बताए जा रहे हैं । दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।