
इन दिनों राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसके तहत यातायात नियमों के पालन को लेकर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को महामाया चौक स्थित आरएसके क्रिकेट एकेडमी में यातायात की पाठशाला का आयोजन किया गया, जहां विभिन्न स्कूलों से आने वाले अकादमी के बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस यातायात की पाठशाला में 50 से अधिक बच्चों के अलावा उनके अभिभावक भी सम्मिलित हुए।


इस दौरान सरकंडा थाना में पदस्थ एएसआई और मुख्य वक्ता अवधेश सिंह ने बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को मोबाइल की लत से भी बचने की जरूरत है। साथ ही वर्तमान में होने वाले साइबर ठगी के प्रति भी उन्हें जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को खेल गतिविधियों से भी नियमित रूप से जुड़ाव रखने चाहिए जिससे शारीरिक के साथ मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता है। उन्होंने बच्चों को सड़क पर चलने के नियम समझाते हुए अनुशासित ढंग से इन नियमों को पालन करने की हिदायत दी।


इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए ट्रैफिक एसआई उमाशंकर पांडे ने कहा कि सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए यातायात संबंधित नियमों का परिपालन अति आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को दो पहिया वाहन न चलाने की सख्त हिदायत दी, साथ ही कहा कि माता-पिता बच्चों की बातो को कभी अनसुना नहीं करते हैं, इसलिए उन्हें अपने पैरेंट्स को से भी ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्हें दो पहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन चलाने के दौरान सीट बेल्ट बांधने के लिए टोके जाने पर श्री पांडे ने जोर दिया । उन्होंने बताया कि सड़क पर ट्रैफिक सिग्नल रेड होते ही ज़ेबरा क्रॉसिंग के पहले ठहरना चाहिए। कभी भी रेड लाइट जंप नहीं करना चाहिए। लेफ्ट साइड के ट्रैफिक को सिग्नल पर कभी बाधित नहीं करना चाहिए।
इस दौरान आयोजक और आरएसके क्रिकेट अकादमी की संचालिका, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा की प्रदेश अध्यक्ष एवं चेतना कार्यक्रम की सक्रिय सदस्य बिंदु करण सिंह कछवाहा ने बच्चों को प्राथमिक स्तर पर ही यातायात संबंधी जानकारी दिए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि उनकी अकादमी में अलग-अलग स्कूलों से बच्चे आते हैं । इनमें से एक-एक बच्चा जब जागरूक होगा तो वह यही संदेश अपने सहपाठियों तक प्रेषित करेगा, जिससे पूरे शहर के बच्चों में यातायात नियमों के परिपालन को लेकर जागरुकता आएगी। अन्य अतिथियों द्वारा भी सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात नियमों की जानकारी देते हुए सुरक्षित आवागमन के प्रति बच्चों को जागरूक किया गया, तो वही नशा मुक्ति, साइबर क्राइम जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी यहां विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर सभी अतिथियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधे भेंट किए गए। आरएसके क्रिकेट अकादमी में आयोजित यातायात की पाठशाला में सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडे, सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे, समाजसेवी राजेंद्र जायसवाल, शशि मिश्रा, सतीश सिंह, उषा भांगे, अनुराधा दुबे , अविश यादव, रानी त्रिभुवन नाथ सिंह , प्राजंलि मिश्रा और शीतल लाठ, प्रियंका सिंह ठाकुर समेत बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।
