

’ रतनपुर पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर छः जुआरियों को किया गया गिरफ्तार।
’ जप्त मशरूका – 01 तिरपाल, 52 पत्ती ताश, व नगदी रकम 740 रूपये।
दिनॉंक 30/07/2022 को जरिये मुखबीर के सूचना मिली की गॉंधीनगर रतनपुर में बढ़ई तालाब के पास कुछ लोग रूपयों पैसों का दॉंव लगाकर जुआ खेल रहें हैं। कि सूचना पर रतनपुर पुलिस द्वारा मुखबीर के बताये स्थान बढ़ई तालाब गॉंधीनगर में रेड कार्यवाही किया गया मौके पर जुआड़ियान 01. धनंजय सोनी से 120 रूपये, 02. सूरज कहार से 170 रूपये, 03. आशीष कुमार से 90 रूपये, 04. राजकुमार मरावी से 100 रूपये, 05. प्रदीप कोरे से 140 रूपये, 06. रमेश बेलदार से 120 रूपये कुल नगदी रकम 740 रूपये , 01 नग तिरपाल व 52 पत्ती ताश को समक्ष गवाह के जप्त कर, आरोपियों को जप्त मशरूका के थाना लाकर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी
- धनंजय सोनी पिता दिलीप सोनी उम्र 21 वर्ष निवासी तेलंगापारा रतनपुर
- सूरज कहार पिता कृष्ण कुमार कहार उम्र 22 वर्ष निवासी गॉंधीनगर रतनपुर
- आशीष कुमार पिता विष्णु राव उम्र 22 वर्ष निवासी खैय्यापारा रतनपुर
- राजकुमार मरावी पिता जयकरण मरावी उम्र 45 वर्ष निवासी गोसाईपारा रतनपुर
- प्रदीप कोरे पिता अर्जून कोरे उम्र 21 वर्ष निवासी भेंड़ीमुड़ा रतनपुर
- रमेश बेलदार पिता जगदीश बेलदार उम्र 33 वर्ष निवासी गॉंधीनगर रतनपुर