

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-

पखांजूर–
नक्सलियो ने बीती रात को स्टेट हाईवे 25 पर लगाया बैनर पीव्ही 39 ग्राम के पास लगाया बैनर जिसमे 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने की ऐलान किया है।जबकि अंदुरिणी क्षेत्र में 28 जुलाई से शहीदी सप्ताह मनाने के ऐलान पहले से की जा चुकी है,और आज पखांजूर क्षेत्र में बैनर लगाया गया।लोगो मे एक दहशत का माहौल देखा जा रहा है। बैनर में लिखा है साम्राज्यवाद विरोधी दलाल नौकरशाही पूंजीवाद विरोधी सामंतवाद विरोधी वर्ग संघर्ष का विस्तार करो।

कॉ.चिंतन दा,कॉ.अम्बर दा,कॉ.साकेत दा,कॉ.दीपक दा को लाल सलाम के बात लिखी हुई है।
भा.की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी के नाम लिखा है।
बैनर लगाने व पाए जाने पर पखांजूर पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए बैनर को जप्त कर लिया।जो कि पखांजूर थाना अंतर्गत का घटना है।पुलिस के सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है जिससे कि नक्सलियो द्वारा कोई अप्रिय घटना का अन्जाम न दे सके।

