पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-
पखांजुर–
बांदे सब स्टेशन के अंतर्गत मरोड़ा गाँव में 11 kv लाइन मेंटेनेंस कार्य करते समय 11 kv लाइन के चपेट में आने से एक मजदूर परदु उइके निवासी मरोड़ा की दर्दनाक मौत हो गया वही अन्य दो मजदूर राजेश कुमार दुग्गा महंगुर एवं दिनेश कुमार अचला निवासी मरोड़ा की हालत गंभीर बनी हुई हैं,तीनो मजदूर को पखांजुर अस्पताल में लाया गया है वही डॉक्टर ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया वही अन्य दोनों मजदूर का प्रथमिक इलाज कर बाहर रेफर करने की तैयारी चल रहा है।
मजदूर एवं ग्रामीणों ने बताया कि मरोड़ा में 11 kv लाइन का मेंटेनेंस किया जा रहा था एक खंबा टूटा हुआ था उसे लगाकर बिजली के तार खिंचा जा रहा था कि अचानक 11 kv लाइन चालू होने पर तार पकड़ कर खिंच रहे तीनो मजदूर बिजली की हाईटेंशन लाइन के चपेट में आ गया ग्रामीणों ने प्लास्टिक की बोरी के सहारे दो मजदूरों को बचा लिया मगर तीसरा मजबूर की मौके पर ही मौत हो गई,घायल मजदूर राजेश दुग्गा ने बताया कि तार खिंचते वक़्त तार में 11 kv लाइन चालू हो गया जिस के चलते यह घटना हुआ है।
वही बांदे सब स्टेशन के जिम्मेदार अधिकारी एवं 11 kv मरोड़ा फीडर की मेंटेनेंस कार्य कर रहे संबंधित ठेकेदार मामले की जिम्मेदार एक दूसरे को ठहरा रहे हैं,बतादे की बांदे सब स्टेशन के जे ई फ़क़ीर मोहन चौधरी ने मामले से पल्ला झाड़ते हुए बताया कि ठेकेदार द्वारा आज मेंटेनेंस कार्य करने की कोई जानकारी नहीं दिया गया है इस संबंध में आप ठेकेदार से बात करे,वही संबंधित ठेकेदार रवि बाला ने बताया कि उक्त ठेका मेरा नहीं हैं जे ई के कहने से मैं लोकल लेबर से मेंटेनेंस कार्य करवा रहा था,अचानक 11 kv लाइन चालू होने से हादसा हुआ है।
अधिकारी एवं ठेकेदार की गैर जिम्मेदाराना रवैया से 11 kv बिजली के लाइन के चपेट में आने से एक लेबर परदु उइके की दर्दनाक मौत हो गई एवं अन्य दो की हालत गंभीर बनी हुई हैं,जबकि ठेकेदार ने बिना सुरक्षा व्यवस्था के अनुभव हीन मजदूरों से निजी फायदे के लिए मेंटेनेंस कार्य कराया वही जिम्मेदार अधिकारी भी सारा जिम्मेदारी छोड़ कर मेंटेनेंस कार्य चल रहे क्षेत्र का निरीक्षण करना उचित नहीं समझा,सम्पूर्ण मामला जांच का विषय की अनुभव हीन बिन सुरक्षा के मजदूरों से क्यों हाईटेंशन लाइन 11 kv का मेंटेनेंस कार्य क्यों कराया जा रहा है।