राष्ट्रपति के अपमान मामले में विरोध दर्ज कराते हुए मुंगेली भाजयुमो ने किया अधीर रंजन चौधरी का पुतला दहन

मुंगेली/ भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं भारतीय जनता महिला मोर्चा द्वारा देश के नव निर्वाचित राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता अधिरंजन चौधरी का पुतला दहन भगवान परशुराम चौक पुराना बस स्टैंड पर किया गया।
जिला युवामोर्चा महामंत्री अमितेष आर्य ने बताया कि कांग्रेस का चरित्र ही ऐसा रहा है कि वह एक परिवार के अलावा देश में किसी और नेता को स्वीकार ही नही करते,पहले भी वह प्रधानमंत्री मोदी को “चायवाला” “चोर” “मौत का सौदागर” जैसे अशोभनीय शब्द कह चुके हैं । महामहिम राष्ट्रपति जी पर अभद्र टिप्पणी करना यह 130 करोड़ देशवासियों का अपमान है। भारत मे रहने वाले हर एक नागरिक से कांग्रेस पार्टी को माफी मांगनी चाहिए । महिला मोर्चा की महामंत्री अंजना जायसवाल ने बताया कि आजादी के 75वें वर्ष अमृत महोत्सव में एक गरीब व जनजातीय समाज की बेटी का प्रथम बार देश का राष्ट्राध्यक्ष बनना कांग्रेस पार्टी को रास नही आ रहा है। राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी जैसे शब्द से संबोधन करना किसी भी प्रकार से अस्वीकार्य है। लोकसभा में एक सांसद जो केंद्रीय मंत्री भी है ऐसे स्मृति ईरानी से भी पार्टी प्रमुख द्वारा गलत लहजे में बात करना।शर्म आनी चाहिए ऐसे नेताओं और उनके दल को। अधीर रंजन चौधरी के पुतला दहन में प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह , किशोरी लाल केशरवानी , प्रदीप पाण्डेय , रामशरण यादव , नंदकुमार सिंह, जिला पंचायत सदस्य दुर्गा साहू , व मुख्य रूप से युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संदीप साहू , शहर प्रभारी यश गुप्ता , जिला मंत्री करण सिंह ठाकुर , ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष केशव साहू , महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पायल नायक , ग्रामीण महामंत्री हर्षवर्धन सिंह परिहार , माला गुप्ता , पार्षद मोना नागरे , जिला युवामोर्चा मीडिया प्रभारी अरविंद राजपूत , घनश्याम यादव , संतोष ठाकुर , वैभव ताम्रकार , वासुदेव देवांगन , राहुल मल्लाह , रवि साहू , अंकित परिहार , आदर्श जायसवाल ,उत्कर्ष पाठक , वासु पांडेय , विकास सोनी , गायत्री भोई , सरस्वती ठाकुर , जनकी भोई , शिवकुमारी केशरवानी , राजेन्द्र यादव सहित आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!