रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर युवक से की 2 लाख की ठगी, फर्जी जॉइनिंग लेटर लेकर डीआरएम ऑफिस पहुंचे युवक को सच्चाई पता चलने के बाद सिविल लाइन थाने में की रिपोर्ट

आकाश दत्त मिश्रा

सुरक्षित भविष्य और तमाम सुविधाओं की वजह से रेलवे में नौकरी किसी भी बेरोजगार युवा का सपना होता है। इसी सपने को साकार करने का प्रलोभन देकर अक्सर उनके साथ ठगी भी की जाती है। रेलवे में नौकरी लगाने के बाद नाम पर बिलासपुर में एक और युवक से ठगी की गई है। 2 लाख रुपये लेने के बाद युवक को बाकायदा जॉइनिंग लेटर भी दे दी गई। जब युवक ज्वाइन करने डीआरएम दफ्तर पहुंचा तब उसे हकीकत का पता चला।
मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र के ग्राम को कुकुरहट्टा में रहने वाले 24 वर्ष हिमांशु पांडे की 2 साल पहले अपने जीजा प्रियांशु मिश्रा के माध्यम से शुभम विहार , बिलासपुर निवासी अभिषेक पांडे से पहचान हुई थी। बातचीत के दौरान अभिषेक ने उसे रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया था। इसके एवज में उसने ₹200000 ले लिए, साथ ही भरोसा दिलाया कि बिना किसी एग्जाम के ही उसे रेलवे में नौकरी मिल जाएगी । उसके झांसे में आकर हिमांशु पांडे ने 3 अक्टूबर 2021 को मार्कशीट के साथ ₹200000 अभिषेक को दे दिए। 2 महीने बाद 21 जनवरी को अभिषेक ने हिमांशु को अपने घर बुलाया और उसे रेलवे का जॉइनिंग लेटर दिया । दो दिन बाद जब हिमांशु ज्वाइन करने डीआरएम ऑफिस पहुंचा तो उसे वहां वायदे के अनुसार अभिषेक नहीं मिला । अपनी तबीयत खराब होने की बात कहकर अभिषेक हिमांशु को टालता रहा। तंग आकर हिमांशु लेटर लेकर खुद ही डीआरएम ऑफिस पहुंच गया, जहां कर्मचारियों से बातचीत के बाद उसे पता चला कि उसे मिला जॉइनिंग लेटर फर्जी है।
जानकारी होने पर हिमांशु ने अभिषेक को फोन कर रुपए वापस करने को कहा , लेकिन वह टालमटोल करने लगा, जिससे तंग आकर हिमांशु ने सिविल लाइन थाने में उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!