
26 मार्च को पानी मे डूबते बच्चो को बचाने वाले का सम्मान
लायंस क्लब बिलासपुर एवं पंजाबी मानव सेवा द्वारा भिखारी का सम्मान किया सी एस पी सनेहिल साहू जी हाथो 1100+1100=2200 प्रदान किया गया एवं गार्ड की जॉब करने के लिए मार्ग दर्शन एवं मददत की बात की
रविवार 24 जुलाई अरपा नदी रिवर वियू मे तालापारा के 4बच्चे मछली पकड़ने गए थे

अचानक नदी का बहाव बड़ा बच्चे डूबने लगे.बच्चों को डूबता देख राह चलते भिखारी रमेश कुमार सूर्यवंशी की नजर पड़ी उस अधेड व्यक्ति ने बच्चों की जान बचाने नदी मे छलांग लगाई रस्सी के सहारेबाहर निकाल कर बच्चों की जान बचाई कोतवाली का मामला था टी आई श्री मति भारती मरकाम जी से सम्पर्क कर रमेश कुमार सूर्यवंशी को लायंस क्लब बिलासपुर एवं पंजाबी मानव सेवा समिति द्वारा सी एस पी स्नेहिल साहू जी द्वारा 2200/ प्रदान किये.इस सेवा मे लायन अध्यक्ष परमजीत सिंह सलूजा पंजाबी मानव सेवा समिति अध्यक्ष मनजीत सिंह अरोरा कार्यकारी अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह गंभीर सी ए रौनक अग्रवाल हरभजन सिंह गंभीर बी एस गंभीर अजित सिंह टुटेजा विमल केडिया मौजूद थे
