चोरी के मामले में जीपीएम पुलिस को मिली सफलता,दिनदहाड़े चोरी करने वाला अपराधी गिरफ्तार,चोरी गए सामान की शत प्रतिशत की गई बरामदगी

थानां पेण्ड्रा में प्रार्थी राम सिंह श्याम पिता संत राम श्याम नदियापारा ललाती ने दिनांक 23/7/22 को थाना पेंड्रा में रिपोर्ट दर्ज करायी कि यह सपरिवार सुबह 8:00 बजे धान रोपाई के लिए खेत चले गए थे , 02:00 बजे करीबन वापस घर आए तो घर के सामने के दरवाजे के ताला टूटा हुआ था, अंदर जाकर देखे एक बटकी, कांस का थाली बैग में रखे नगदी रकम 3000 तथा मोबाइल वीवो y 01 कुल कीमती 15000 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 302/2022 धारा 454, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी पेण्ड्रा के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया *पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलीसेला* के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरेला श्री अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में थाना पेण्ड्रा की टीम गठित कर मामले में माल मुलजिम की पतासाजी का निर्देश दिए। थाना प्रभारी डी एन तिवारी की टीम माल मशरूका की पतासाजी कर रही थी कि मुखबिर सूचना मिली कि घटना दिनाँक को देवरी की एक महिला जिस पर चोरी के कई आरोप लगे है पर थाने में रिपोर्ट नही हुई है वह आई थी और झोला में कुछ रखी थी। उसके पता कर थाना पेण्ड्रा की टीम के द्वारा पूछताछ किया गया जो तालातोड़ कर चोरी करना कबूल की। आरोपित महिला चंपाबाई सारथी पति स्व. अशोक कुमार सारथी उम्र 45 साल निवासी देवरीकला थाना पेंड्रा से चोरी गए मशरूका कि बरामदगी उपरांत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!