संयुक्त शिक्षक संघ विकासखंड कोयलीबेड़ा का बैठक सफल रहा

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजूर–
आज दिनांक 24जुलाई दिन रविवार को संयुक्त शिक्षक संघ विकासखंड कोयलीबेड़ा का एक अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में रखा गया था जिसमें सर्वसम्मति से सभापति तपन दास को बनाया गया ।दास के द्वारा अपने पद का दायित्व बखूबी निभाया गया। आज के बैठक में देय तिथि से केंद्र के समान 34% महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के आधार पर मकान भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर

25/07/2022से29/07/2022 तक होने वाले धरना के संबंध में चर्चा किया गया ।चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि ,संयुक्त शिक्षक संघ विकासखंड कोयलीबेड़ा अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले दिनांक 25 /07/ 2022 से 29 /07/ 2022 तक पांच दिवसीय सामूहिक धरना में शामिल रहेगा । अतः सभी सम्मानीय शिक्षक शिक्षिका साथियों से संघ की ओर से अनुरोध किया गया कि, सभी सम्मानीय शिक्षक शिक्षिका साथी दिनांक 25 /07/2022 से 29 /07/2022 तक का पांच दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम के सामने धरना स्थल पर दिनांक 25 /07 /20 22 से 29 /07* 2022 तक अपना बहुमूल्य उपस्थिति देकर अपनी मांग को लेकर होने वाले धरना को सफल बनाएंगे।


आज के बैठक में अशोक मृधा जिला उपाध्यक्ष, असित मंडल ब्लॉक अध्यक्ष अमिताभ सरकार, ब्लाक कार्यकारिणी अध्यक्ष दिनेश विश्वास जयंत दास विकास मंडल सदाराम नाग रंजीत सरकार सूजन बाढ़ई गौरचंद विश्वास अहिन्द राय तपन दास हरिश्चंद्र नेताम तारक नाथ डे, सुमा मण्डल हेमलता बघेल मंजू कोमरे शोभा मंडल सुचित्रा मंडल गौरी बनर्जी बिमला सहारे आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!