हमर बारी हमर संगवारी मिल का पत्थर: समरेन्द्र सिंह सी.एम.दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर छ.ग. की एन.एस.एस. इकाई का गोद ग्राम नेवसा में रोपे पौधे,

बिलासपुर- अंचल के प्रतिष्ठित सी.एम.दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर छ.ग. की एन.एस.एस. इकाई का गोद ग्राम नेवसा को महाविद्यालय के चेयरमैन पं. संजय दुबे, प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय सिंह, कार्यक्रम अधिकारी द्वय एवं स्वयं सेवकों के अथक प्रयासों से न केवल प्रदेश का बल्कि देश मे अपना अनूठा पहचान बनाया है।


पिछले वर्ष राज्य शासन के एन.एस.एस. प्रकोष्ठ द्वारा नेवसा को प्रदेष का मॉडल ग्राम घोषित किया गया था।
इस मॉडल ग्राम में एन.एस.एस. इकाई के कार्यो को देखने के लिए रतनपुर में आयोजित राज्यस्तरीय शिविर दल के अधिकारी एवं स्वयं सेवक राज्य सम्पर्क अधिकारी डॉ. समरेन्द्र सिंह एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा, डॉ. एस.एन. पाण्डेय, डॉ. डी.एन पटेल,डॉ. डी.एस.रघुवंशी,डॉ. सुशील कुमार एक्का एवं प्रदेश के 100 सुपर बच्चे के साथ नेवसा का आज भ्रमण किये।


इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पी.एल.चन्द्राकर एवं डॉ. के.के. शुक्ला ने राज्य सम्पर्क अधिकारी एवं कार्यक्रम समन्वयक का पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किये इसके पष्चात् इकाई द्वारा बनाये गये नर्मदेष्वर शिवलिंग का अभिषेक किया गया तत्पष्चात् डॉ. समरेन्द्र सिंह ने तालाब में आर्थिक उन्नति हेतु मछली बीज का रोपण किये। दूसरे तालाब के मेढ़ में राज्य शासन के योजना के तहत् कृष्ण कुंज के वृक्ष बरगद, पीपल, नीम एवं कदम्ब का रोपण किये।


इसके बाद इकाई द्वारा गोद लिये बारी का भ्रमण किये जहां स्वयं सेवकों ने कृषक केषव यादव के बारी को गोद लेकर हमर बारी हमर संगवारी कार्यक्रम चला रहे है। जिसे आल-इन-वन बारी नाम दिया गया है जहां अनेकों प्रकार के फल-फूल, जड़ी -बूटी, साग-सब्जी एन.एस.एस. के स्वयं सेवकों ने रोपित किया है। इस बारी को देखकर राज्य संपर्क अधिकारी और भ्रमण दल प्रषन्न हुए। राज्य संपर्क अधिकारी डॉ. समरेन्द्र सिंह ने आल-इन-वन बारी के बारे में कहा कि इससे समस्त प्रकार के पोषक तत्व प्राप्त होंगे तथा अतिरिक्त उत्पादन से कृषक की आय बढ़ेगी। इस प्रकार कुपोषण और गरीबी की समस्या से कृषक को निजात मिलेगी।

यह बारी प्रदेष मे अपने किस्म की एन.एस.एस. इकाई द्वारा रोपित अद्वितीय बारी है जो विकास की धारा में एक मिल की पत्थर है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पी.एल. चन्द्राकर एवं डॉ. के.के. शुक्ला श्री रोहित लहरे ने बताया कि ग्रामीण कृष्क अपने बारी मे सुविधा के अभाव के कारण अनार, बेल, बेर, केला, नीबू, अमरूद, आम, इमली, जामून, पपीता, गिलोय, एलोवेरा, पुदीना, अदरख इत्यादी उपयोगी पौधों को अपने बारी मे एक साथ रोपित नहीं कर पाते अतः हमर बारी हमर संगवारी योजना के तहत् हमारे स्वयं सेवकों ने उक्त सभी पौधों को गोद बारी में रोपित किया है।

आगामी वर्षो में नेवसा के पांच बारी को गोद लेकर इसी तरह के आल-इन-वन बारी के रूप मे विकसीत करने की योजना है। इस अवसर पर स्वयं सेवक सूर्यांष पाण्डे, चन्द्रप्रकाष चन्द्रा, करण पाण्डे, अनिल जायवाल ग्राम पंचायत के सरपंच श्री अजीत मरावी , वरिष्ठ नागरिक केशव यादव , गेंदराम यादव, संतोष मरावी, जसपाल पंचगण आदी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सक्रिय योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!