5 जुलाई की सुबह सत्यम चौक से गायब हुआ रॉकी, सूचना देने या ढूंढ कर लाने वाले को मिलेगा आकर्षक ईनाम

मशानगंज सत्यम चौक बिलासपुर से एक पालतू डॉग गायब हो गया है, जिससे उसके पालक काफी परेशान है। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, जिसने बरसों पहले कुछ पशु पक्षियों को पालना आरंभ किया। मनुष्य के साथ रहने वाले ऐसे फालतू परिवार का अंग ही बन जाते हैं। यही कारण है कि मसान गंज में रहने वाला उसका पालक परिवार अपने पालतू डॉगी के खो जाने से बेहद परेशान हैं और वे सोशल मीडिया के माध्यम से रॉकी नाम के लैब्राडोर और पामेरियन क्रॉस बीट के सफेद रंग के 6 वर्षीय डॉगी की तलाश कर रहे हैं।
5 जुलाई सुबह करीब 10:00 बजे रॉकी को आखिरी बार देखा गया, जिसके बाद से वह गायब हो गया। इस परिवार के लिए रॉकी घर के सदस्य की तरह था । मेहंदी से उसके माथे पर एक तिलक लगाया गया था जो उसकी पहचान है ।

सोशल मीडिया के माध्यम से रॉकी के पालक उसकी तलाश कर रहे हैं जिन्होंने रॉकी के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी होने पर 8319481355 नंबर पर सूचना देने की अपील की है। जानकारी देने या रॉकी को वापस लाने वाले को आकर्षक पुरस्कार देने की घोषणा भी परिवार द्वारा की गई है। अपने पालतू कुत्ते के लिए उसके पालक की व्याकुलता से द्रवित होकर हम भी आप लोगों से अपील कर रहे हैं कि अगर आपको चित्र में दिख रहे रॉकी के संबंध में किसी तरह की कोई भी जानकारी हो तो कृपया 8319481355 पर सूचित करें ताकि रॉकी वापस अपने परिजनों के पास पहुंच सके जो पलके बिछाए उसकी प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!