बराज से छलांग लगाकर युवती ने दी जान, शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी— शिव घाट बराज में मिला अज्ञात युवती का शव, पुलिस जांच में जुटी

शशि मिश्रा

बिलासपुर।
शहर के शिव घाट बराज के पास शनिवार की दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवती का शव नदी में तैरता हुआ दिखाई दिया। मोहल्लेवासियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर लगभग 1:30 बजे कुदुदंड माता-चौरा और शिव घाट सरकंडा के बीच बने बराज में युवती का शव तैरता दिखाई दिया। कुछ लोग नहाने गए थे, जिन्होंने सबसे पहले यह दृश्य देखा और शोर मचाया। सूचना मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए।

फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर प्रारंभिक जांच की गई। टीम ने बताया कि युवती की मौत पानी में डूबने से हुई प्रतीत होती है। जब शव को बाहर निकाला गया, तो पेट दबाने पर उसके मुंह से झाग और पानी निकला। इससे आशंका जताई जा रही है कि उसने बराज से छलांग लगाकर खुदकुशी की होगी।

सिविल लाइन थाना प्रभारी टीआई सुम्मत राम साहू ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला है कि युवती को घटना से कुछ देर पहले बराज के ऊपर दो से तीन बार इधर-उधर टहलते हुए देखा गया था। वह काफी तनावग्रस्त लग रही थी। इसके बाद अचानक वह दिखाई देना बंद हो गई।

पुलिस ने बताया कि युवती की उम्र लगभग 18 से 20 वर्ष के बीच है। प्रारंभिक जांच में यह जानकारी मिली है कि वह घटना स्थल के पास किसी किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और आसपास के थानों से गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच कर रही है।

मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई थी। पुलिस ने समझाइश देकर भीड़ को हटाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स अस्पताल भेज दिया।
टीआई साहू ने बताया कि मौत की वास्तविक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और युवती की पहचान के लिए उसके पहनावे और हुलिए के आधार पर मोहल्ले के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

इस घटना से शिव घाट और आसपास के क्षेत्रों में माहौल स्तब्ध है। लोग युवती की पहचान और घटना के पीछे की वजह जानने को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!