बिरकोना में 10 एकड़ सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया, 23 मकानों पर चला बुलडोजर

बिलासपुर।
बिरकोना में मंगलवार को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 10 एकड़ सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाया। इस जमीन पर 23 लोगों ने लंबे समय से कब्जा कर पक्के मकान बना लिए थे। अतिक्रमण की शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम को जांच और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

कलेक्टर के आदेश पर तहसीलदार गरिमा ठाकुर, जोन कमिश्नर, राजस्व अमले और पुलिस बल की टीम ने संयुक्त रूप से मौके पर पहुंचकर बुलडोजर की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। इससे पहले प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। 9 अप्रैल को बेदखली आदेश जारी कर उन्हें स्वयं कब्जा हटाने का अंतिम मौका दिया गया था। तय समय-सीमा में कार्रवाई नहीं होने पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए मंगलवार को अवैध कब्जा हटाया।

कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। अधिकारियों के अनुसार, पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जोन कमिश्नर और राजस्व अधिकारी मौके पर स्थिति पर लगातार निगरानी रखते रहे।

इन लोगों के अवैध निर्माण हटाए गए:
विकास पिता रामभजन, श्यामबाई पति जनक गोंड, पूनम पांडेय पति आशुतोष, प्रमिला यादव पति विनोद, पोस्टमैन पिता रामचरण साहू, महगुराम, नरेंद्र, अरुण बघेल, रामायण गोंड, अशोक गौड, कुमारी गोंड, ईश्वरी गोंड, दुर्गेश साहू, गोपी गोस्वामी, हजारीलाल सूर्यवंशी, राजकुमार शुक्ला, फागूराम, बरातू मानू, जनऊ, बनऊ, धनऊ, अर्जुन, दिलीप एवं सुंदर पिता समेलाल।

प्रशासन ने साफ किया है कि शासकीय जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

More From Author

रेल कर्मचारियों की तत्परता से नवजात को मिली नई ज़िंदगी

बेलतरा विधानसभा में हुआ सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन, सक्रिय सदस्यों को मिला जिले के वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।