
आकाश दत्त मिश्रा

तमनार । खुद को तमनार क्षेत्र का डॉन बता कर लोगों को धमकी चमकी लगाने वाले फर्जी डॉन आशुतोष बहीदार के खिलाफ एक और FIR दर्ज हुई है। महिला की शिकायत पर तमनार पुलिस ने आदतन बदमाश आशुतोष बहीदार और एक महिला के खिलाफ अपराध क्रमांक 0243/22, IPC की धारा 120,506 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी पिछले 3 महीनों से IPC की धारा 384, 509 (ख) के अपराध में फरारा चल रहा है, जिसकी तलाश में तमनार पुलिस जुटी हुई है।
महिला ने पुलिस को बताया है कि वह तमनार की रहने वाली है। जिसके पड़ोस में आशुतोष बहीदार रहता है। जिसके द्वारा पूर्व में अश्लील वीडियो फोटो दिखाकर परेशान किया गया था। जिसकी रिपोर्ट थाने में पीड़िता ने दर्ज कराई थी। उक्त मामले आशुतोष बहीदार राजीनामा चाहता था। लेकिन पीड़िता तैयार नहीं हुई। तब आदतन बदमाश आशुतोष ने अपने सहयोगी महिला के माध्यम से व्हाट्सएप मैसेज और फोन कर घर से बाहर निकलने पर जान से मार देने की धमकी दी।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि 4 जुलाई को शाम 4:00 बजे आशुतोष बहीदार के उकसाने पर उसके सहयोगी महिला ने मोबाइल से फोन कर गंदी गंदी गाली गलौज की गई। साथ ही साथ उसे जान से मारने की धमकी दी गई। जानकारी के अनुसार महिला ने फोन पर पीड़िता को धमकाते हुए कहा कि तूने आशुतोष बहीदार के खिलाफ थाने जाकर कैसे शिकायत की और कैसे आशुतोष के खिलाफ थाने जाने की हिम्मत हुई तेरी ! अभी थाने जा और अपनी शिकायत वापस ले, नहीं तो हम तेरे को यहां रहने नहीं देंगे और तुझे जान से मार देंगे।
झूठी शिकायत दर्ज कर जेल भेजवाने की भी धमकी-
पीड़िता ने बताया है कि उसके मोबाइल पर महिला के द्वारा फोन कर धमकाते हुए यह भी कहा गया कि हम भी तेरे खिलाफ थाने में झूठी शिकायत कर तुझे जेल भिजवा देंगे।
डर के साए में पीड़ित परिवार-
पीड़ित महिला ने बताया है कि आशुतोष बहीदार के द्वारा अपने सहयोगी महिला को उसके खिलाफ भड़काया गया है। जिसके कारण वह आए दिन पीड़िता से विवाद कर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे रही है। जिससे पीड़िता डरी हुई है और घर से बाहर निकलना भी उनका दूभर हो गया है।
आरोपी फरार,लेकिन नहीं रुक रही साजिशें
मिली जानकारी के अनुसार आदतन बदमाश आशुतोष बोहीदार के खिलाफ तमनार थाने में IPC की धारा 110,509(ख),384 सहित कई अन्य गंभीर धाराओं के तहत कुल 9 मामले दर्ज हो चुके है। आरोपी फिलहाल पुलिस पकड़ से बाहर है, लेकिन उसके साजिश भरे कारनामे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
