पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-
पखांजुर
छोटेबेठिया थाना अंतर्गत ग्राम ताड़बेली जो महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ सीमावर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र है जहाँ सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में ग्रामीण ,दागुन टोला,माड़ पखांजुर, मोरखंडी,बुरगी, पूछगट्टा, पिव्ही 96,के सैकड़ो ग्रामीण महिला पुरूष एवं स्कूली बच्चे, उपस्थित हुए थे इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को अति पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र पटेल के द्वारा संबोधित किया गया अपने संबोधन में ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य के बारे में बताया साथ ही स्कूली बच्चों अच्छी शिक्षा ग्रहण कर उज्जल भविष्य निर्माण हेतु प्रेरित किया गया जिसके बाद अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रवि कुमार कुजूर के द्वारा ग्रामीण एवं स्कूली बच्चों ,महिलाओं को बाल सम्बंधित अपराध साइबर सम्बंधित अपराध की जानकारी दी गई, तत्पश्चात थाना प्रभारी छोटेबेटिया के द्वारा ग्रामीणों को यातायात के नियमों का पालन करने की जानकारी दी एवं दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनकर अपने सुरक्षा करने बाताया गया,
कार्यक्रम के दौरान अति पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र पटेल के द्वारा स्कूली बच्चों को स्कूल बैग, कम्पस बॉक्स, कापी पेन तथा खेल कूद की सामग्री जैसे क्रिकेट बेट ,स्टेम फुटबाल ,वालीवाल,एवं वॉलीवाल नेट प्रदान किया गया ,साथ ही ग्रामीण महिला पुरुषों को साड़ी, छत्ता,लुंगी,चप्पल, छोला, वितरण किया गया,यहा कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के आदेश अनुसार ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र पटेल के निर्देश अनुसार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजुर रवि कुजूर के पर्यवेक्षण में शनिवार को नक्सली प्रवाभित क्षेत्र ताड़बेली में समुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम किया गया,यहाँ �