पुलिस का दावा है कि उनके द्वारा लगातार जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। अब तो आम नागरिकों ने भी जुआ के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। मोहल्ले में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे, जिसका स्थानीय युवकों ने विरोध किया। जब जयरी नहीं माने तो लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर उनकी पिटाई कर दी। हमले में एक जुआरी घायल भी हुआ हैं।
कतिया पारा, संतोषी मंदिर के पास रहने वाला प्रशांत श्रीवास सामुदायिक भवन के पीछे जुआ खेल रहा था। इसी मोहल्ले में रहने वाले बॉबी वर्मा, बालो यादव, बाटू रजक और सनी वहां पहुंचे ।उन्होंने जुआरियों को मोहल्ले में जुआ नहीं खेलने हिदायत दी। इस पर जुआरी प्रशांत उन्हें गाली देकर भागने लगा तो मोहल्ले के लोगों ने दौड़कर प्रशांत को पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी। घायल प्रशांत को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। इधर प्रशांत की पिटाई करने वालों के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में शिकायत की गई है। हालांकि मोहल्ले के युवक वही कर रहे थे जो पुलिस चाहती है लेकिन अति उत्साह में युवकों ने जुआरी की पिटाई कर दी जिससे मामला बिगड़ गया।