मुंगेली गोल बाजार के पास स्थित शीला जायसवाल के निवास पर जागृति महिला मंडल द्वारा शनिवार को तीज मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जागृति महिला मंडल के नये और पुराने सदस्य महिलाओं ने अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर नृत्य, गीत , संगीत, एकल अभिनय आदि में हिस्सा लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमो में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। नारी शक्ति में जागरूकता पैदा करने , आपसी संबंधों को प्रगाढ़ करने और तीज के अनुभव साझा करने के लिए आयोजित इस तीज मिलन कार्यक्रम में विविध खेल स्पर्धाओं का भी आयोजन किया गया , जिसमें जागृति महिला मंडल की अध्यक्ष मेघा मिश्रा प्रथम और कमल श्रीवास्तव द्वितीय स्थान पर रही ।
इस मौके पर महिलाओं का हल्दी कुमकुम और बिंदिया लगाकर स्वागत किया गया, साथ ही छत्तीसगढ़ी व्यंजन जैसे ठेठरी, खुरमी आदि का स्वाद भी महिलाओं ने लिया।
गीत, संगीत, नृत्य की प्रस्तुति के साथ मनोरंजन गेम भी खेले गए । वहीं सभी महिलाओं को सुहाग सामग्री वितरित की गई । सभी तरह के धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम में एकजुटता बनाने वाली महिलाओं ने तीज मिलन उत्सव में भी उत्साह के साथ भाग लिया, जिसमें जागृति महिला मंडल की अध्यक्ष मेघा मिश्रा, सरिता बाजपेई , शीला जायसवाल , लक्ष्मी सोनी, संगीता क्षत्रिय, शकुन राजपूत , सुधा राजपूत , वंदना गुलहरे, ममता ठाकुर, सुशीला श्रीवास्तव, कमल श्रीवास्तव , मंजू सोलंकी , बीना ठाकुर , प्रमिला चौरसिया , मधु उप्पल, रिंकी बनर्जी, सावित्री सोनी और कई नए सदस्य भी शामिल रहे।