
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-

पखांजूर–
भानुप्रतापपुर से सटे ग्राम नारायणपुर में आज दुर्लभ कोबरा सांप देखा गया जिसकी सूचना ग्रामीणों ने कालवीन शाद को दी सूचना पर नारायणपुर पहुंचे कालवीं ने उस कोबरा को पकड़ा और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया
कालविन ने बताया कि अब तक का सबसे बड़ा सांप है यह लगभग 6 से 7 फिट लंबा 2.4KG वजनी यह नाग था आम तौर पर हमारे इलाके में 5 फिट तक लंबे 1.5kg वजनी नाग ही देखे जाते हैं
बता दें कि कालविन शाद भी सर्प संरक्षण के लिए काम करते रहे है इनके द्वारा सैकड़ों की संख्या में सांप पकड़ कर सुरक्षित छोड़ा गया है
