
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-

पखांजूर..
युवा सेना सचिव श्रीकांत उसेंडी द्वारा अंतागढ़ ब्लॉक के मद्रासी पारा के चंदूलाल कुमेटी जो बीते दिनों लगातार अस्वस्थ चल रहे थे जिससे खून की कमी के कारण से लगातार तबियत खराब होता रहता था जिस पर दोपहर जिला अस्पताल में सूचना के माध्यम से युवा सेना जिला सचिव श्रीकांत उसेंडी व जिला उपाध्यक्ष चंद्रमोहन शर्मा को जानकारी मिला तो वह तुरंत बिना देरी किये जिला अस्पताल पहुंचकर अपना बहुमूल्य समय निकालकर रक्तदान किया जिसमें शिवसेना जिला उपाध्यक्ष चंद्र मोहन शर्मा ने उनको आभार प्रकट किया ।और चंदूलाल कुमेटी स्वास्थ्य लाभ लेते हुए स्वस्थ रहने की कामना की।
