

क्रिकेट संघ बिलासपुर की जीत के साथ आगाज……. ( सीनियर टी 20 इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता 2022-23)
छत्तीसगढ़ स्टेट संघ द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सीनियर टी- 20 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि
जिसमें आज बिलासपुर ने अपना पहला मैच कोरबा के विरुद्ध भिलाई के सेक्टर 10 स्टेडियम में खेला गया।
बिलासपुर के कप्तान सनी पांडे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
और पहले बल्लेबाजी करने फैसला सही साबित हुआ।
बिलासपुर ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 183 रन बनाए।

जिसमे अभिजित टाह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रनो का योगदान दिया। कप्तान सनी पांडे ने 38 गेंदो में 8 चौकों की मदद से 58 रनो का योगदान दिया।
कोरबा की ओर से गेंदबाजी करते हुए मितेश ब्यादवाल ने 4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए और एक विकेट बद्री नारायण मीणा को प्राप्त हुआ।
इसके पश्चात् कोरबा ने 184 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.4 ओवर में 101 रन बनाकर पुरी टीम आउट हो गईं।
कोरबा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अभितोष कुमार सिंह ने 35 रन पवन कुमार यादव ने 28 रनो का योगदान दिया।
बिलासपुर ब्लू की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए इम्तियाज खान ने 4 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए। परिवेश धर और दीपक सिंह बघेल ने दो दो विकेट प्राप्त किए और एक विकेट सनी पांडे को प्राप्त हुआ।
इस तरह बिलासपुर ने कोरबा को 82 रनो के बड़ी अंतर से हराया।
और बिलासपुर को जीत के साथ 4 अंक प्राप्त हुए और कोरबा 0 अंक लेकर निराश होना पढ़ा।
आज के मैच के निर्णायक थे राणा प्रताप सिंह और अनिल सिंह स्कोरर महेंद्र साहू, ऑब्जर्वर दलजीत सिंह सिदाना थे।

कल दिनांक 17 जून को बिलासपुर अपना दुसरा मैच कोरिया के विरुद्ध खेलने उतरेगी।
यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया।
