

बिलासपुर।
नवरात्रि पर्व, गरबा उत्सव और विजयादशमी के अवसर पर शहर में बढ़ने वाले यातायात दबाव को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस बिलासपुर ने विशेष रूट प्लान और गाइडलाइन जारी की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश पर यातायात पुलिस ने सभी प्रमुख दुर्गा पंडालों, गरबा उत्सव स्थलों और माँ महामाया मंदिर रतनपुर में आने-जाने वाले मार्गों की विस्तृत योजना साझा की है।
यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि शाम 5:30 बजे से रात 11:00 बजे तक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार डायवर्जन और नो-एंट्री लागू की जा सकती है, ऐसे में आमजन सहयोग करें। साथ ही, एंबुलेंस एवं अन्य आपातकालीन सेवाओं के वाहनों को बाधित न करने का विशेष अनुरोध किया गया है।
प्रमुख स्थल और यातायात व्यवस्था

- न्यू रिवर व्यू दुर्गा पंडाल, गोड़पारा
शहर के मध्य में स्थित इस पंडाल पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए चार दिशाओं से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं।

सरकंडा की ओर से आने वाले – फुटबॉल ग्राउंड, महामाया चौक
हुंडई चौक और राम सेतु के बीच – न्यू रिवर व्यू पार्किंग
शनिचरी मार्केट की ओर से – हैप्पी स्ट्रीट
कोतवाली क्षेत्र से आने वाले – मल्टी लेवल पार्किंग, लाल बहादुर शास्त्री स्कूल ग्राउंड
नेहरू चौक और बृहस्पति बाजार क्षेत्र से – वाजपेई ग्राउंड
इस क्षेत्र में शाम 5:00 बजे से रात 12:00 बजे तक चारपहिया और बड़े वाहनों की नो-एंट्री रहेगी। ज़रूरत पड़ने पर नेहरू चौक, इंदिरा सेतु चौक, सीपत चौक, गांधी चौक, बस स्टैंड चौक सहित अन्य मार्गों से डायवर्जन किया जाएगा।
साथ ही, सिम्स हॉस्पिटल के आसपास अनधिकृत पार्किंग पर कड़ा प्रतिबंध लगाया गया है। नागरिकों से अपील है कि उपचार हेतु आने वाले वाहनों के लिए रास्ता खुला रखें।
- जलसा गरबा एवं डांडिया उत्सव, साइंस कॉलेज
यहाँ आने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए खेल परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। आवश्यकता पड़ने पर कार्यक्रम स्थल से लगे दोनों तरफ के मार्ग परिवर्तित किए जाएंगे। - पंखिड़ा गरबा उत्सव, हाईकोर्ट मार्ग
सेंट्रल प्वाइंट होटल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए मुख्य पार्किंग स्थल बोदरी रोड, जीवन विहार कॉलोनी मार्ग और सीपीआई परिसर बनाए गए हैं। - महाराणा प्रताप चौक गरबा उत्सव
यहाँ पार्किंग की सुविधा ग्राउंड परिसर में ही रहेगी। मुख्य मार्ग पर वाहन खड़ा करने की मनाही है और उल्लंघन करने पर कार्यवाही की जाएगी। - माँ महामाया मंदिर, रतनपुर
श्रद्धालुओं के लिए वीआईपी पार्किंग तालाब किनारे और हेलीपैड परिसर में की गई है। आम नागरिकों के लिए पार्किंग स्थल अलग से चिन्हित किए गए हैं। भैरव बाबा मंदिर दर्शन के लिए मंदिर से 100 मीटर पहले पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी।
यातायात पुलिस की अपील
श्रद्धालु केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़ा करें।
पंडाल और आयोजन स्थल तक पैदल जाएँ ताकि सुगमता बनी रहे।
दर्शन के बाद शीघ्र वाहन पार्किंग से बाहर निकालें।
आपातकालीन सेवाओं जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और मेडिकल वाहनों को तुरंत रास्ता दें।
आयोजन समिति और यातायात पुलिस द्वारा तय नियमों का पालन करें।
यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी आयोजन स्थल पर यातायात से जुड़ी समस्या या जानकारी हेतु नागरिक संबंधित बीट प्रभारी और यातायात मुख्यालय से सीधे संपर्क कर सकते हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने कहा कि सभी श्रद्धालुओं और वाहन चालकों के सहयोग से नवरात्रि पर्व, गरबा उत्सव और विजयादशमी का आयोजन शांति और सहजता के साथ सम्पन्न होगा।
