

कुल दो आरोपियो से 2300 रू किया गया जप्त नाम आरोपी:- 1. सुरेश कुमार पिता शिवकुमार सूर्यवंशी उम्र 38 साल साकिन मोपका 2. सोनू मानिकपुरी पिता गुरूचरण दास उम्र 35 साल साकिन लिंगियाडीह
श्रीमान् उपपुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर के निर्देश पर श्रीमान अति०पुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर श्री उमेश कश्यप द्वारा जिले में सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु एवं धरपकड करने निर्देश प्राप्त हुए. श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री उमेश कश्यप एवं सी.एस.पी. (सरकंडा ) श्रीमति स्नेहिल साहू के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा हरिशचंद्र टाण्डेकर के हमराह में सरकंडा पुलिस के द्वारा सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान आरोपी सुरेश कुमार के कब्जे से 1200 रू नगदी एक डॉट पेन तथा सट्टा पट्टी 2 आरोपी सोनू मानिकपुरी के कब्जे से 1100 रू नगदी एक डॉट पेन तथा सट्टा पट्टी जप्त कर आरोपी को हिरासत में लिया गया। । आरोपियो के विरूद्ध 4 (क) जुआ एक्ट के प्रावधानों के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
