
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-

पखांजुर@
मक्का व्यापारी सुमन राय द्वारा किसानों से करोड़ों रुपए की किया गया ठगी के रूपए को किसानों को वापस लौटने के लिए पखांजुर के प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों तथा व्यापारियों सहित किसान संगठन के साथ विधायक अनूप ने बैठक बुलाकर चर्चा किया गया।
विधायक अनुप नाग ने मक्का व्यापारी सुमन राय द्वारा किसानों से खरीदा गया मक्के कि जानकारी लिया,उन्होंने बताया कि सुमन राय द्वारा कुल 1 लाख 22 हजार 4 सौ 42 क्विंटल मक्का खरीदा गया जिसे 485 अलग अलग वाहनो से परिवहन किया तथा 27 करोड़ 94 लाख 3 हजार 100 रुपए में बेचा गया,जिससे किसानों को अभी तक लगभग 7 करोड़ों रुपए मिलता हैं।
विधायक नाग ने बताया कि मक्का व्यापारी सुमन राय को रिमांड पर लेकर पूछताछ किया जाएगा उनके रिश्तेदारों से भी पूछताछ किया जाएगा उनके बैंक खातों का जांच कर किसानों को मक्के की वाजिब रुपए दिलाया जाएगा।

बैठक में विधायक अनूप नाग विधायक प्रतिनिधि अभिजीत भट्टाचार्य(टुलु) नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अशीम राय पखांजुर एसडीएम अंजोर सींग तहसीलदार शेखर मिश्रा मंडी सचिव कृषि विभाग अधिकारी व्यापारी संघ किसान संघ के पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे।