यूनुस मेमन

शिक्षा सत्र 2023 24 में संस्था में कुल 118 बच्चे अध्धयनरत जिसमे प्रथम श्रेणी में 37, द्वितीय श्रेणी में 42 सहित कुल 79 बच्चे सफलता प्राप्त करते हुए कक्षा का प्रतिशत 66.95% रहा।

जिसमे नगर प्रथम स्थान आकिब अली 92.5%
वैभवी कमलसेन 92.5%

10th में द्वितीय स्थान हिमांशी यादव 92.%
10th में तृतीय स्थान सुनिधि सोनी 86.5%
10th में चतुर्थ स्थान प्रिया पटेल 86.33%
10th में पंचम स्थान शालिनी साहू 85.83%
10th में षष्ठम स्थान अन्नपुर्णा कहरा 85.33% प्राप्त किए है। इसी तरह 12वी कुल 143 बच्चे अध्धयन रत जिसमे प्रथम श्रेणी में 56, द्वितीय श्रेणी में 66 सहित कुल 122 बच्चे सफलता प्राप्त करते हुए कक्षा का प्रतिशत 85.31% रहा।
जिसमे जीवविज्ञान में टॉपर निशु कश्यप 82.2%,
12th गणित टॉपर चंचल 80.4%
12th कला टॉपर शकुंतला केवट 76.66% रहे।
उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर प्राचार्य,बोर्ड प्रभारी, कक्षा शिक्षक , विषय शिक्षक सहित सभी स्टाफ ने सभी छात्राओं को बधाई एवम उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दिए है।

गरीब परिवार का छात्र आकिब अली ने रतनपुर में शासकीय हाई स्कूल केरापारा मे कक्षा 10 वी मे 92.5% प्राप्त कर नगर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है
शनिचरी रतनपुर में गुमटी में टेलर की दुकान करने वाले गुलशेर अली की होनहार पुत्र है जिन्होंने कक्षा 10 वी में नगर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है आकिब अली शासकीय हाई स्कूल केरा पार रतनपुर का छात्र है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!