

भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में भारत सरकार द्वारा इस वर्ष को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में बना रही है जिसके उपलक्ष्य में भारतीय रेलवे में रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है उसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर में प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर में श्री ए एन सिन्हा तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर श्री ऋषि कुमार शुक्ला के नेतृत्व में बिलासपुर मुख्यालय में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया

जिसमें लगभग 150 अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्यों ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से होते हुएबबिलासपुर स्टेशन के सामने से गुजरते हुए रेलवे सुरक्षा बल बैरक बिलासपुर में दौड़ का समापन किया गया।इस कार्यक्रम के पश्चात परेड ग्राउंड में बल सदस्यों को एक्सरसाइज, योगा का अभ्यास कराया गया और सुरक्षा सम्मेलन का भी आयोजन किया गया ।

