

महिलाओं एवं बच्चो की सुरक्षा सहित विभिन्न घटनाओं को लेकर पुलिस सजग तो रहती ही है

और अधिक से अधिक जनजागरूकता को लेकर मुहिम चलाती भी रही है इसी कड़ी में मेवरिक फाऊंडेशन के साथ बिलासपुर पुलिस का संयुक्त प्रयास “walk for cause ” के रूप मे 19 जून सुबह 7.00 बजे जागरूकता रैली निकाली जा रही है। साथ ही इस प्रयास का उददेश्य zero TOLE RANCE CRIME AGAINST WOMEN है। इस उद्देश्य को लेकर जनजागरूकता के रूप रिवर व्यू से शहर के विभिन्न स्थानों में रैली निकाली जा रही है। इस आयोजन में शहर के नागरिको के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित सुरक्षा अभिव्यक्ति ऐप का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा जिसे अधिक से अधिक इस ऐप के माध्यम से लोगो को जोड़ने के साथ पंजीयन को लेकर मेल व नंबर जारी किया गया है इस माध्यम से www.walkforcause.com
call –9300350061 लोग स्वयं पंजीयन कर सकते हैं
यह आयोजन महिला एवं नागरिक सुरक्षा के लिए नागरिको द्वारा बिलासपुर पुलिस सहयोगी बनने कि एक अभिनव पहल है।
