पचपेड़ी पुलिस ने साड़ी तो सकरी पुलिस ने देसी विदेशी शराब पकड़ा

निजात अभियान और आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर जिला पुलिस लगातार वाहनों की चेकिंग कर नशीले पदार्थ और संदिग्ध वस्तुओं की धड़पकड़ कर रही है। इसी क्रम में वाहन चेकिंग के दौरान पचपेड़ी पुलिस को 326 नग साड़ियां मिली, जिसकी कीमत 68,000 के आसपास है। पचपेड़ी पुलिस पतई डीह मोड में चेकिंग पोस्ट लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान ओमनी वैन क्रमांक CG 11AE 8694 वहां से गुजरी ।जिसकी जांच करने पर गाड़ी में 326 नग साड़ियां मिली। वाहन सवार साड़ियों के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद साड़ियों को जप्त कर लिया गया।

इसी तरह सकरी पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 32 पाव देसी शराब और तीन पाव अंग्रेजी गोवा समेत करीब 2920 रुपए की शराब जप्त की है। इस मामले में पुलिस ने बालासोर उड़ीसा निवासी शंभूनाथ सुर और बापीदास को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सकरी बाजार के पास दो संदिग्ध व्यक्ति शराब बेचने पहुंचे हैं ।पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा । उनके पास से 35 पाव देसी विदेशी शराब जप्त किया गया। आरोपियों के मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!