
शशि मिश्रा

बिलासपुर।
हाईकोर्ट से लीज रिन्यूअल अपील खारिज होने के बाद नगर निगम ने मंगलवार को मिशन अस्पताल परिसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए 35 मकानों को जमींदोज कर दिया। यह कार्रवाई सुबह 6 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक चली। इस दौरान किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए निगम के 70 कर्मचारी और 101 पुलिसकर्मी मौके पर तैनात रहे।

कार्रवाई की शुरुआत होते ही स्थानीय महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना था कि वे वर्षों से यहां रह रही हैं और नियमित रूप से टैक्स व अन्य देनदारियां जमा करती आ रही हैं, बावजूद इसके उन्हें बेदखल किया जा रहा है। विवाद और विरोध के बीच भी निगम ने कार्रवाई जारी रखी और सभी निर्माण ढहा दिए।
तहसीलदार नजूल ने 23 जुलाई 2025 को परिसर में रहने वाले शांति दानी, अमिता मसीह, शाहिद हुसैन, विनीत मसीह, शांता ब्राउन, अरशद हुसैन सहित अन्य लोगों को 48 घंटे में परिसर खाली करने का नोटिस जारी किया था। इसके बाद निवासियों ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। कोर्ट ने मानवीय आधार पर 30 दिन का समय दिया था, पर निर्धारित अवधि बीतने के बाद भी मकान खाली नहीं किए गए। बाद में क्रिश्चियन वीमेंस बोर्ड ऑफ मिशन के डायरेक्टर नितिन लॉरेंस और अन्य ने भी अपील दायर की थी, जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। अपील खारिज होते ही अगले दिन निगम ने बुलडोजर चलवा दिए।
अब निगम यहां 11.45 करोड़ रुपये की लागत से 500 सीटों वाला नालंदा परिसर और ऑक्सीजन जोन तैयार करेगा। परिसर में डिजिटल लाइब्रेरी, सेमिनार हॉल और प्रशिक्षण केंद्र जैसी सुविधाएं होंगी। उद्देश्य शिक्षा और हरियाली को बढ़ावा देना है।
नालंदा परिसर और ऑक्सीजन जोन की प्रमुख विशेषताएं

कुल लागत: ₹11.45 करोड़
कुल क्षमता: 500 सीटें
सुविधाएं: डिजिटल लाइब्रेरी, सेमिनार हॉल, प्रशिक्षण केंद्र
उद्देश्य: शिक्षा व पर्यावरण संवर्धन
पुलिस ने सालाना फायरिंग कैंसिल कर दी, थके जवानों ने संभाली ड्यूटी
नगर निगम की कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सालाना फायरिंग अभ्यास रद्द कर दिया और पूरा बल मिशन अस्पताल परिसर भेज दिया। रातभर गश्त करने के बाद सुबह थके-हारे जवानों को भी तैनाती पर बुलाया गया।
जानकारी के अनुसार, थानेदारों ने जवानों को लखीराम ऑडिटोरियम में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए और नहीं आने पर अनुपस्थित दर्ज करने की चेतावनी दी। जवानों ने बताया कि लगातार दिन-रात ड्यूटी के कारण उन्हें नींद और स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मिशन अस्पताल परिसर की लीज खत्म होने और हाईकोर्ट से अपील खारिज होने के बाद बिलासपुर नगर निगम ने 12 घंटे की कार्रवाई में 35 मकान ढहा दिए। अब यहां शिक्षा और हरियाली को समर्पित “नालंदा परिसर” और “ऑक्सीजन जोन” का निर्माण किया जाएगा।
