
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू//

पखांजूर…
सिख समाज पखांजूर की ओर से पांचवें गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर रविवार को पखांजूर पुराना बाजार चौक में गुरु का स्मरण कर राहगीरों को प्रसाद व शरबत वितरित किया कार्यक्रम में परलकोट क्षेत्र के सिख समाज के लोगों ने हिस्सा लिया । 30 मई 1606 में गुरु अर्जुन देव को मुगल शासन जांहगीर के आदेश पर लाहौर में जेठ मास में गर्म लोहे के तवे में बैठाकर शहीद से कराया गया था ।उन्हीं की याद में समाज द्वारा शहीद दिवस मनाया जाता है और लोगों को शरबत पिला उनका संदेश जन – जन तक पहुंचाया जाता है । समाज के करनेल सिंह ने बताया समाज के पास पखांजूर में स्वयं का कोई भवन नहीं होने के कारण सड़क पर कार्यक्रम का आयोजन करना पड़ता है । उन्होंने बताया मुख्यमंत्री से समाज के लिए भवन की मांग की गई है , उम्मीद है जल्द ही समाज का स्वयं का भवन होगा । इस अवसर पर सिक्ख समाज के सोनू सिंह , हरजीत सिंह , गुरुदीप सिंह , मंजीत सिंह , मनप्रीत सिंह , हरजिंदर सिंह , बॉबी सिंह , मोनी सिंह , गुरुविंदर सिंह , समनाम कौर , जसवीर कौर , ट्विंकल कौर , बलबीर कौर , हरप्रीत कौर आदि उपस्थित रहे ।

