बिग ब्रेकिंग: टिकरापारा क्षेत्र के कांग्रेस नेता लाल्टू घोष ने साथियों सहित थामा भाजपा का दामन, घोषणा के बाद भी कांग्रेस से टिकट कटने से थे नाराज

भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस की नेता लाल्टू घोष अपने साथियों सहित भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रहे लाल्टू घोष कांग्रेस ने आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की वे वर्तमान परिदृश्य में कांग्रेस की कार्यप्रणाली को लेकर काफी दिनों से नाराज चल रहे थे राष्ट्रीय स्तर पर जिस तरह से कांग्रेस की स्वीकार्यता घटते जा रही है इसको लेकर वे काफी दुखी थे प्रदेश में भी कांग्रेस की गुटीय राजनीति और अंतर कला उन्हें रास नहीं आ रही थी श्री घोष पूर्व में युवक कांग्रेस के महासचिव रहे गुरुघासीदास विश्वविद्यालय में वे एनएसयूआई के उपाध्यक्ष,जोनल रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य, जिला फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ी बंगाली यूथ एसोसिएशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष पद पर कार्य कर चुके हैं उनके साथ पदार्थों साहा, रजत सरकार,कमल निषाद, लखन निषाद, शिव यादव, रमेश गोविंदानी ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की बिलासपुर शहर जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने उन्हें भाजपा का पटका पहना कर स्वागत किया

भाजपा ने भी बंगाली समाज को किया किनारे

कांग्रेस नेता लालटू घोष की पत्नी राखी घोष भी कांग्रेस की पार्षद रह चुकी है। इस बार कांग्रेस ने टिकरापारा क्षेत्र से लालटू घोष के नाम का ऐलान किया था लेकिन बाद में प्रत्याशी बदल दिए गए। इससे लालटू घोष और बंगाली समाज में नाराजगी थी। हालांकि इस बार भारतीय जनता पार्टी ने भी बंगाली समाज से एक भी प्रत्याशी को पार्षद प्रत्याशी नहीं बनाया है । दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि पूरे प्रदेश में भाजपा ने एक भी बंगाली प्रत्याशी को अवसर नहीं दिया है। इससे समाज में आक्रोश है। तोरवा वार्ड क्रमांक 44 से शिबू दत्त की पत्नी कविता दत्त को भले ही प्रत्याशी बनाया गया है लेकिन वह जन्मजात बंगाली नहीं बल्कि कोरी समाज से है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!