

👉नाना एवं मामा को आई चोटे,अपराध दर्ज आरोपी गिरफ्तार
,👉थाना मरवाही अपराध क्रमांक 162/22 धारा 294, 506, 323, 302 भादवि
मामला थाना मरवाही का है दिनांक 4/6/ 22 को प्रार्थी मोहन रैदास पिता कमल रैदास निवासी चांदनी चौक मरवाही का थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी बहन चंदाबाई एवं चंद्र कली अपने बच्चों के साथ करीबन दो-तीन साल से पति को छोड़कर मायके में रह रही हैं दिनांक 3 /6/22 की रात्रि में सभी लोग खाना खा कर सो रहे थे करीब 10:30 बजे चंद्र कली का लड़का जितेश उर्फ अभय अहिरवार आया और प्रार्थी व उसके पिता कमल दास को जमीन में घर के बंटवारे के नाम पर गाली गलौज कर मारपीट करने पर उतारू हो गया तथा प्रार्थी को उठाकर सड़क में पटक दिया वह कमल दास को हाथ मुक्का से मारपीट कर दीवाल में धक्का दे दिया बीच-बचाव करने कोतिया बाई रैदास आई तो उसके गले को पकड़कर जोर से धक्का दिया जो घर के दरवाजे के पास बने सीढ़ी में सिर के बल गिर गई जिससे उसके सिर व नाक में चोट आया 108 बुलाकर अस्पताल मरवाही लेकर गए जहां डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। थाना मरवाही में अपराध क्रमांक 162/22 धारा 294, 506, 323, 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी मरवाही के द्वारा उक्त गंभीर अपराध की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया। *पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल* के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगावकर के नेतृत्व में थाना प्रभारी मरवाही को प्रकरण में तत्काल आरोपी गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किये।
थाना प्रभारी मरवाही की टीम के द्वारा प्रकरण में विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए आरोपी जितेश उर्फ अभय अहिरवार पिता पारस अहिरवार उम्र 19 साल चांदनी चौक मरवाही को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
