मोटरसाइकिल की डिक्की से 2.5 लाख रुपए की उठाईगिरी करने वाला आरोपी चांपा से गिरफ्तार, ₹1.90 लाख बरामद

बिलासपुर/तोरवा। तोरवा पुलिस ने मोटरसाइकिल की डिक्की से ढाई लाख रुपए चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ₹1,90,500 नकद बरामद किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।


प्रार्थी महावीर साहू, निवासी सुकरी कला (थाना उरगा, जिला कोरबा) ने तोरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 23 अगस्त को अपनी टीवीएस मोटरसाइकिल (क्रमांक सीजी 11 एव 2136) से बिलासपुर आया था। उसे व्यापार विहार से लगभग ढाई लाख रुपए का किराना सामान लेना था। इसी दौरान उसने परिचित सुंदरलाल धीवर (35 वर्ष), निवासी कोसमंदा, थाना चांपा जिला जांजगीर-चांपा को फोन कर सहयोग करने कहा।

दोपहर 2 बजे प्रार्थी तोरवा के गुरु नानक चौक पहुँचा, जहाँ सुंदरलाल मिला। प्रार्थी ने अपनी मोटरसाइकिल की डिक्की से 1000 रुपए निकालकर सुंदरलाल को उधारी लौटाई। इस दौरान सुंदरलाल ने डिक्की में रखे पैसों को देख लिया। थोड़ी ही देर बाद भीड़भाड़ का फायदा उठाकर वह वहां से निकल गया। जब प्रार्थी ने डिक्की चेक की तो उसमें रखे ₹2,50,000 नगद गायब थे।


शिकायत पर थाना तोरवा में धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने तत्काल आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल एवं सीएसपी कोतवाली गगन कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी के ग्राम कोसमंदा (थाना चांपा) में दबिश दी। घेराबंदी कर आरोपी सुंदरलाल धीवर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने डिक्की से चोरी किए गए पैसों में से ₹90,500 घर में छिपाकर रखा था, ₹1 लाख अपने परिचित पवन बरेठ (सिवनी) को उधारी चुकाने दिया, ₹40,000 जुए में हार गया और ₹19,500 खाने-पीने में खर्च कर डाला।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ₹1,90,500 जब्त किए। आरोपी के खिलाफ अपराध सबूत पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!