

तालापारा रमजानी बाबा मजार के पास रहने वाला पेशे से मजदूर वाहिद खान रविवार की रात को बुधवारी बाजार से काम कर अपने घर लौट रहा था, तभी पुरानी रंजिश को लेकर तालापारा मरी माई मंदिर के पास रहने वाले राजा श्रीवास और उसकी मां ने कथित रूप से गाली गलौज शुरू कर दिया। जब उन्हें गाली देने से मना किया गया तो विवाद और बढ़ गया जिसके बाद राजा श्रीवास ने रॉड और मुक्के से वाहिद खान की पिटाई कर दी, जिससे वाहिद के सर पर चोट लगी है। इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई है।
इधर गाड़ी खरीदने के सौदे बाजी में हुए विवाद में सूर्यवंशी मोहल्ला समिति के सामने उरतुम में रहने वाले राजकुमार केवट, राज केवट नवीन केवट, दुर्गेश केवट ने गाली गलौज करते हुए आकाश साहू की पिटाई कर दी। आकाश साहू को इलाज के लिए सिम्स भर्ती किया गया है। मारपीट की शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई गई है।
चिंगराजपारा लक्ष्मी चौक काली मंदिर के पास रहने वाले ई रिक्शा चालक राजेश साहू की पत्नी रविवार दोपहर घरेलू विवाद के बाद अपने मायके चली गई। राजेश साहू रात में जब अपने घर पर था तो उस दौरान उसका साला लाला श्रीवास अपने साथी दुर्गेश सूर्यवंशी के साथ उसके घर पहुंचा और दीदी को क्यों भगाए हो कहकर गाली गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी। इन दोनों ने घर के छप्पर और बच्चे की साइकिल को भी पटक कर क्षतिग्रस्त कर दिया। जब राजेश के पिता राजकुमार साहू ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई। इसकी शिकायत भी सरकंडा थाने में की गई है।
