बिलासपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रदेश मोर्चा संगठनात्मक कार्यक्रम दिए गए है उन सभी कार्यक्रमों को सफल बनाना है उक्त बाते भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने भाजपा कार्यालय करबला रोड बिलासपुर में जिला युवा मोर्चा की 1 बूथ 20 यूथ कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान कही। श्री कुमावत ने कहा कि 1 बूथ 20 यूथ कार्यक्रम के तहत् प्रत्येक बूथ स्तर पर युवाओं को जोड़कर पार्टी संगठन की रीति-नीति सिद्धांतों की जानकारी युवाओं को देते हुए युवाओं को संगठन में जोड़ना है और बूथ को मजबूत करना है।
इसी कड़ी में मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने कहा कि प्रदेश मोर्चा संगठन द्वारा जो भी कार्यक्रम दिए है उसमें हम सफल हुए है बिलासपुर जिला युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मंडल स्तर से लेकर बूथ स्तर एवं शक्ति केन्द्रों तक कार्यक्रमों को पूरी इमानदारी एवं सिदद्त के साथ सफल बनाने में लगे हुए है।
बैठक की शुरूवात भारत माता, पं.दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलित कर की गई। बैठक का संचालन दीपक शर्मा एवं आभार वैभव जायसवाल ने किया। इस मौके पर दीपक सिंह, कोमल ठाकुर, अनमोल झा, नितिन पटेल, राहुल सराफ, निक्कू चौबे, दीपक शर्मा, इंशु गुप्ता, वैभव जायसवाल, ओंकार पटेल, लक्ष्मी कांत शास्त्री, अनुभव शुक्ला, विवेक ताम्रकार, आशीष तिवारी, महर्षि बाजपेयी, ऋषभ चतुर्वेदी, संदीप केसरी, मुकेश राव, नितिन ज्ञानेंद्र कश्यप, चंद्रदीप साहू, अरविंद साहू, तुषार चंद्राकर सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।