ग्राम पंचायत देवपुर में संचालित उचित मूल्य दुकान के संचालक द्वारा केंद्र की ओर से मिले अतरिक्त चावल ग्रामीणों को नहीं देने की शिकायत ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर से किया

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-

पखांजूर।
ग्राम पंचायत देवपुर में संचालित उचित मूल्य दुकान के संचालक द्वारा केंद्र की ओर से मिले अतरिक्त चावल ग्रामीणों को नहीं देने की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर को की और इस संबध में अनुविभागीय अधिकारी कायार्लय पहुंच शिकायत पत्र सौंप संचालक के खिलाफ कायर्वाही की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है की दुकान संचालक द्वारा विगत दो माह से केंद्र द्वारा अतरिक्त आऐ चावल को ग्रामीणों को नहीं दिया गया जब इसकी भनक ग्रामीणों को लगी तो दुकान संचालक द्वारा आज कुछ ग्रामीणों को चावल का वितरण शुरू किया गया है।


विकासखंड कोयलीबेड़ा के ग्राम पंचायत देवपुर में उचित मूल्य दुकान का संचालक प्राथमिक वनोपज सहकारी समिती देवपुर द्वारा किया जाता है और इसके संचालक की जिम्मेदारी गांव के ही धु्रव दास को दी गई है। पर दुकान के संचालक द्वारा इस माह केंद्र सरकार की ओर से आई प्रति व्यक्ती पांच किलो अतरिक्त चावल का वितरण ग्रामीणों को नहीं किया। इसके पहले माह भी कंेद्र द्वारा आऐ अतरिक्त चावल का वितरण संचालक द्वारा नहीं किया गया था। पर इस माह ग्रामीणों को इस घोटाले की भनक लग गई तो शिकायत का दौर शुरू हुआ और ग्रामीणों ने आज अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर कायार्लय पहुंच उक्त उचित मूल्य दुकान के संचालक के खिलाफ शिकायत की और कायर्वाही की मांग की।

शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण सुनील हालदार, सुभाष मंडल, सुलेखा राय, संजय विश्वास, जयदेव मंडल आदि ने बताया की दुकानदार द्वारा पूरी जानकारी होने के बाद भी जानबूझ कर अतरिक्त चावल ग्रामीणों को नहीं दिया गया। वतर्मान में इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो आज दुकान खोल दुकानदार ग्रामीणों को बुला बुला अतरिक्त चावल दे रहा है। इस संबध में जब दुकानदार से जानकारी ली गई तो दुकानदार धु्रव दास ने बताया की ग्रामीण झूठ बोल रहे है सभी को जितना चावल आया था वह दिया गया है। इस संबध में पखांजूर अनुविभागीय अधिकारी अंजोर सिंह पैकरा ने बताया की ग्रामीणों की शिकायत की जांच करा दुकानदार पर कायर्वाही की जाऐगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!