बिलासपुर.. सदभावना महिला समिति बिलासपुर संयोजिका श्रीमती अल्का अग्रवाल एवम् कालोनीवासियों ने नेहरू नगर स्थित स्कूल प्रांगण के वट वृक्ष के चारो तरफ परंपरानुसार धागे लिए उपवास रहकर सत्यवान सावित्री पूजन का विधि सम्मत वट वृक्ष की परिक्रमा कर अखंड साउभाग्यवती होने भगवान का आशीर्वाद मांगा। माना जाता है कि वट वृक्ष की छांव में ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि के दिन देवी सावित्री ने अपने पति को पुनः जीवित किया था. तभी से इस दिन वट वृक्ष की पूजा की जाती है. मान्यताओं के आधार पर हिंदू धर्म में महिलाएं अपने सुहाग की लंबी आयु के लिए इस दिन बरगद के वृक्षों की पूजा करती हैं.
सोमवती अमावस्या होने के चलते अतिरिक्त उत्साह से महिलाओं ने वट वृक्ष का 108 परिक्रमा कर एवम् सत्यवान सावित्री की कथा का सामूहिक पठन श्रवण किया ।
पूजन में श्रीमती अल्का अग्रवाल सहित श्रीमती संगीता शर्मा, श्रीमती संध्या पांडेय, श्रीमती
लक्ष्मी गर्ग , श्रीमती सुजाता शर्मा, श्रीमती पूजा शर्मा, श्रीमती मंजू शर्मा, श्रीमती शांति यादव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रही।