

ऽ
ऽ 02 किग्रा गांजा सहित 02 आरोपी धरे गए ।
जप्त मशरूका
- मादक पदार्थ गांजा 02 कि.ग्रा. कीमती 14.000 रू
- घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल ड्रीम होंडा कीमती 30000 रू
- नगदी रकम 100 रू 2 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती 54000 रू
–00–
विवरण इस प्रकार हैं कि थाना रतनपुर क्षेत्रार्तंगत में नशे के अवैध कारोबारियो पर कार्यवाही करते दिनांक 26.05.2022 के मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि हाई स्कूल रतनपुर के पास एक मोटर सायकल में सीजी 12 एजी 6085 में दो व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा रखे हैं तथा बिक्री हेतु ग्राहक की तलास कर रहे है कि सूचना पर रतनपुर पुलिस तत्काल कार्रवाई करने हेतु हाई स्कूल रतनपुर के पास संदेह पर घेराबंदी कर दो व्यक्ति को पकडा तथा मौके पर पूछताछ तलासी पर अपना अपना नाम 1. भवर सिंह संवरा पिता पंचराम सवरा 2. प्रकाश सारथी पिता राजकुमार सारथी दोनो निवासी ग्राम जाली रतनपुर केे रहने वाले बताये तथा कब्जे से 02 कि.ग्रा. मादक पदार्थ गंधयुक्त गांजा , घटना में प्रयुक्त 1 मोसा नगदी रकम 100 रू तथा 02 नग मोबाईल को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोयो के विरूद्ध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीयो को रिमांड पर भेजा गया मामले में आगे जांच की जा रही हैं l

गिरफतार आरोपी
- प्रकाश सारथी पिता राजकुमार उम्र 24 साल पता ग्राम जाली थाना रतनपुर
- भंवर सिंह सावंरा पिता पंचराम उम्र 36 साल पता ग्राम जाली थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ0ग0
