रक्षित निरीक्षक के द्वारा गाली गलोच कुर्सी फेकना बाल्टी फेक अभद्र व्यवहार करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

रक्षित निरीक्षक के द्वारा गाली गलोच कुर्सी फेकना बाल्टी फेक अभद्र व्यवहार करने के संबंध में कार्यवाही करने बाबत्।प्रार्थी श्रीमती संध्या शर्मा पुलिस लाईन बिलासपुर में रहती हूं, कि आज दनांक 23/05/2022 को हमारे घर श्रीमद् भागवत कथा के अयोजन के दौरान रक्षित निरीक्षक धनेन्द्र ध्रुव के द्वारा कथा स्थल पंडाल में आकर शराब के नशे में गाली गलौच कुशी बाल्टी में लात मारकर मुझे नई जानते हो 2 मिनट में तुम्हारा पंडाल उखड़वा दुंगा

कहकर अभद्र व्यवहार करने लगा था, कथा में मेरी शासु मां के वार्षिक श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान करा रही हूं, उस समय मेरे घर सभी मेहमान तथा कालोनी के महिला पुरुष तथा बच्चे उपस्थित थे। रक्षित निरीक्षक के इस करतुत से हमे तथा हमारे भावनाओं का काफी ठेस पहुंचा है लगता है कि भविष्य में पुलिस लाईन में कोई धार्मिक कार्य नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!